बाबा साहेब आंबेडकर के बारे में कुछ ख़ास बातें
(1) बाबा साहेब आंबेडकर :-- अर्थात एक ऐसा महान योद्धा, जिसने अपनी कलम की ताकत से मनुवाद और ब्राह्मणवाद की धज्जियाँ उड़ा दीं ।
(2) बाबा साहेब आंबेडकर :-- अर्थात एक ऐसा खुद्दार नेता, जिसने मरते दम तक अपने आपको गांधी, नेहरू और तिलक जैसे नेताओं से कभी भी नीचा नही माना ।
(3) बाबा साहेब आंबेडकर :-- अर्थात एक ऐसा बुद्धिमान नेता, जिसने एक ब्राह्मण महिला से शादी तो की, लेकिन जो मरते दम तक ना तो ब्राह्मणों के आगे झुका और ना ही ब्राह्मणवाद के आगे झुका ।
(4) बाबा साहेब आंबेडकर :-- अर्थात एक ऐसा धर्म निरपेक्ष नेता, जिसने कभी भी हिंदुओं, मुस्लिमों, सिखों, ईसाईयों, बौद्धों, पारसियों, जैनियों में कोई भी भेदभाव नही किया ।
(5) बाबा साहेब आंबेडकर :-- अर्थात एक ऐसा बहादुर नेता, जिसने मरते दम तक कट्टरपंथियों, पाखण्डियों और हरामखोरों का विरोध किया ।
(6) बाबा साहेब आंबेडकर :-- अर्थात वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाला एक ऐसा आधुनिक नेता, जो ना तो खुद नँगा रहना चाहता था, ना ही दूसरों को नँगा रखना चाहता था, बल्कि खुद भी सूट पहनता था, और भारत के सभी लोगों को भी सूट बूट में देखना चाहता था ।
(7) बाबा साहेब आंबेडकर :-- अर्थात एक ऐसा जिद्दी नेता, जिसने कटटर हिंदुओं के लाख विरोध करने के बावजूद भारत को एक ऐसा धर्म निरपेक्ष राष्ट्र बना दिया, जिसमे हर धर्म के लोग पूरी इज़्ज़त के साथ जी सकें ।
जय भीम । जय भारत ।
No comments