Welcome to my Blog

यह एक सोशल साइट है । इसमें किसी की अच्छाई-बुराई नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता तथा उच्चतम शिक्षा स्तर पर लेख लिखा गया है।......धन्यवाद

मोदी ने विदेश यात्रा और विज्ञापनों में खर्च किये इतने रूपये

जो लोग मायावती जी के 6 अरब के अम्बेडकर पार्क में रोजगार, अस्पताल, विश्वविद्यालय और फैक्ट्रियां ढूंढते थे, आज 30 अरब की पटेलजी की मूर्ति,12 अरब की राम मूर्ति, 66 अरब के विज्ञापन+विदेशी दौरे, और 27 अरब के कुम्भ आयोजन पर चुपचाप मौन धारण किये हैं। यह उनकी मूढ़ता का परिचायक है।

सुश्री मायावती जी और परमपूज्य बाबा साहेब अनुसूचित जाति से हैं इसीलिये इनका विरोध करना हो तो और बात है। लेकिन वर्तमान बीजेपी की अपव्य्यता पर भी अपना परमज्ञान ठेलते तो कोई बात थी। आज अधिकांश भक्त बने हैं-इतने भयंकर अपव्यय में कितने रोजगार, अस्पताल,फैक्ट्रियां और विश्वविद्यालय खुल गये????

जनता के टैक्स के पैसे का यह कौन सा सदुपयोग है??? विरोध के लिये विरोध करना मूर्खता है,शिक्षा तो अच्छे-बुरे के फर्क तौलने के लिये है। यदि इतने पर भी अपना दिमाग बन्द रखना चाहते हो तो तुमसे मूर्ख दूसरा कोई नहीं.....भक्ति मुबारक।

No comments

Featured post

मान्यवर कांशीराम साहब और उनका योगदान

कांशीराम जयन्ती पर विशेष मान्यवार कांशीराम साहब, आधुनिक भारत में समाज बदलने वाले माहानायकों की कड़ी में अंतिम स्तंभ थे। उन्होने  उन लोगों में...