Welcome to my Blog

यह एक सोशल साइट है । इसमें किसी की अच्छाई-बुराई नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता तथा उच्चतम शिक्षा स्तर पर लेख लिखा गया है।......धन्यवाद

सारी समस्याओं की जड़- जनसंख्या वृद्धि

जनसंख्या विस्फोट :
ये पोस्ट किसी धर्म, जाति, प्रदेश या व्यक्ति के विरुद्ध नहीं है। ये पोस्ट पूरे भारत को समान रूप से संबंधित है।
1947 में स्वतंत्रता के समय हम 35 करोड़ थे । स्वतंत्रता मिल गई थी तो लोगों ने उसका भरपूर लाभ लिया और देखते ही देखते हम 135 करोड़ के करीब पहुंच गये। 70 साल में 100 करोड की बढ़ोतरी। लोगों ने दिन-रात महेनत की और नतीजा आपके सामने है।
आज ऐसी कोई जगह नहीं है जहां भीड़ ना हो। बस स्टैंड, रेलवे, शहर, कस्बा, मेला, मॉल, मंदिर मस्जिद सब जगह भीड़ ही भीड़ दिखाई देती है। एक लाख की रैली करना आसान बात है।
70 साल में काफी विकास हुआ। नहेरुजी ने अच्छी शुरूआत की थी। लेकिन विकास के सारे फल जनसंख्या विस्फोट खा गया।
जनसंख्या विस्फोट के कारण सबसे बड़ी समस्या हुई गरीबी, बेरोजगारी, भूखमरी, महंगाई, गंदगी, अपराध, असुरक्षा, निरक्षरता वगैरह।

जनसंख्या विस्फोट प्रक्रृति को भी भारी नुकसान पहुंचाता है। हर साल लाखों लोगों के घर बनाने पड़ते हैं। स्कूल कॉलेज, नये नये बाजार, दुकान , कारखाने बनाने पड़ते है। क्योंकि हर साल 1.5 करोड़ से ज्यादा लोग बढते है। उनके जब घर बनते हैं तब खेती लायक जमीन पर बुलडोजर चलने लगता है। वहां जो छोटे मोटे जंतुओं के निवासस्थल होती है वह उजड़ जाते हैं।

नये बच्चों के लिए स्कूल बनती है, वह बनाने के लिए सिमेंट चाहिए, रेत चाहिए, जमीन चाहिए। ज्यादा से ज्यादा जमीन पर से अन्य जीवों का निवासस्थल हम बर्बाद कर देते हैं। क्या इस धरती पर सिर्फ हमें विकसित होने का अधिकार है? क्या इस धरती पर अन्य जीवों को रहने का कोई अधिकार नहीं है। लेकिन नयी फेक्ट्री नयी स्कूल, नयी कोलोनी बनती है तब बुलडोजर चलाने वाला बिल्डर ये कुछ नहीं सोचता है उसको तो सिर्फ अपने मुनाफे में दिलचस्पी होती है।

दो से ज्यादा बच्चे एक माता-पिता को बड़े करने में, उनको शिक्षा देने में, उनकी शादी-ब्याह करने में थका देती है। पांच बच्चों का बाप पचास साल का होते होते बुढढा बन जाता है। मां तो बिल्कुल हताश हो जाती है। हरा-भरा परिवार ऊपर से अच्छा लगता है, लेकिन ये माता-पिता और बच्चों दोनों के लिए हानिकारक है। क्योंकि पांच बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षा नहीं दे पाते हैं।
फिर अशिक्षा, बेरोजगारी, गरीबी, भूखमरी, गंदी बस्ती ये सब समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 
👉पांच बच्चे पैदा करने से अच्छा है कि एक या दो बच्चे पैदा कीजिए, और उसे ज्यादा प्यार दिजिये, उसे अच्छी शिक्षा और तालीम दिजिये। देश के लिए और आपके परिवार के लिए यही अच्छा रहेगा।

Post written by Rationalist Anil Ji

No comments

Featured post

मान्यवर कांशीराम साहब और उनका योगदान

कांशीराम जयन्ती पर विशेष मान्यवार कांशीराम साहब, आधुनिक भारत में समाज बदलने वाले माहानायकों की कड़ी में अंतिम स्तंभ थे। उन्होने  उन लोगों में...